डबल इंजन की सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया वार, जानें पूरा मामला

 एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा किपीएम मोदी काशी जाते है तो वहीं सीएम योगी मथुरा जाते हैं। यह लोग केवल वह मुद्दे उठाते हैं जिनसे दोनों समुदाय को भड़काया जा सके। डबल इंजन की सरकार ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर को रेलवे लाइन तक नहीं दे पाई”। उन्होंने इसी के साथ ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी विनोद जाटव को जीताने की गुजारिश भी की है

UP Election 2022: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Will Reach Jaunpur Today,  Will Target The Government | UP Election 2022: आज सपा-बसपा के गढ़ जौनपुर  पहुंचेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सरकार पर ...

जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर हाई स्कूल के निकट मैदान में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी विनोद जाटव के लिए सभा का संबोधन किया। ओवैसी के मुताबिक बाबू सिंह कुशवाहा मोर्चा के जीतने पर सीएम बनेंगे। इस बीच ओवैसी ने विपक्षी दलों पर भी तंज कसे और कहा कि “सामाजिक न्याय के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है”।

Up Election 2022: Asaduddin Owaisi Said, Bjp Government Could Not Give  Railway Line To Hastinapur - यूपी चुनाव 2022: असदुद्दीन औवेसी बोले- ऐतिहासिक  स्थल हस्तिनापुर को रेल लाइन नहीं दे ...

ओवैसी ने युवाओं को नौकरी के नाम पर धोखा देने और झूठी उम्मीद देने को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “हस्तिनापुर के विकास के लिए विधायक ने क्या किया? डबल इंजन सरकार हस्तिनापुर को रेलवे लाइन तक नहीं दे पाई”।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment