New Zealand के ऑलराउंडर को मिला ICC अवॉर्ड

 

Daryl cover





New Zealand के ऑलराउंडर Darryl Mitchell को 2021 का ICC Spirit of Cricket अवॉर्ड से नवाजा गया है| यह अवॉर्ड  मैदान पर बेहतर खेल भावना के लिए दिया जाता है| 30 साल के Mitchell यह खिताब जीतने वाले चौथे Kiwi खिलाड़ी बने| इससे पहले Daniel Vettori, Brendon McCullum और Kane Williamson को यह खिताब मिल चुका है|

पिछले साल Abu Dhabi में खेले गए ICC T-20 World Cup के सेमीफाइनल के दौरान Mitchell की खेल भावना की प्रशंसा की गई थी और अब ICC ने उन्हें यह सम्मान दिया है|
World Cup का सेमीफाइनल मुकाबला New Zealand और England के बीच में खेला गया था| इस मुकाबले में Mitchell ने 47 गेंदों में  72 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी| Mitchell और Jimmy Neesham की पार्टनरशिप के दौरान हुए वाकये के लिए Mitchell को यह अवॉर्ड दिया गया है|

It's pretty cool' – Daryl Mitchell on receiving the ICC Spirit of Cricket  Award 2021
दरअसल उस साझेदारी के दौरान Neesham ने Adil Rashid की एक गेंद को सीधा खेला, जिसे रोकने के लिए खुद गेंदबाज आगे बढ़ा और रास्ते में Darryl Mitchell आ गए| Mitchell ने अपनी गलती मानते हुए रन लेने से मना कर दिया| Neesham उस वक्त आधी पिच तक दौड़ लगा चुके थे| Mitchell की इसी खेल भावना की वजह से उनका सम्मान किया गया है| Neesham और Mitchell ने मिलकर उस मुकाबले में England के खिलाफ New Zealand को जीत दिलाई थी| Neesham ने मात्र 11 गेंदों में 27 रन बनाकर पूरा मैच पलट दिया था|
अवॉर्ड जीतने के बाद Darryl Mitchell ने कहा, 'इस अवॉर्ड को जीतना मेरे लिए गर्व की बात है, उस World Cup में एक बेहतरीन अनुभव रहा... मुझे उस मुकाबले में लगा कि मैं Rashid के रास्ते में आ गया था, जिसके बाद मैंने Neesham को रन के लिए मना कर दिया, हम बिना किसी विवाद के एक बड़े गेम को खेलना चाहते थे और अंत में हम जीतने में भी कामयाब रहे.... खेल भावना को बनाए रखना खेल के लिए जरूरी भी है|'

Spirit of cricket': Daryl Mitchell leaves Twitter impressed after turning  down 'controversial' single against England | Cricket - Hindustan Times
Kiwi ऑलराउंडर के निर्णय की तारीफ उस वक्त कमेंट्री कर रहे Nasir Hussain ने भी की थी| उन्होंने कहा था कि इसी तरह के खेल के लिए New Zealand की टीम पहचानी जाती है| New Zealand ने Endland को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी|

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment