Lemon lnflation : आखिर नीबू की कीमतों में क्यों लगी है आग जानिए वजह

 देश के ज्यातार शहरों में इन दिनों सब्जियों की कीमतो में तेजी से इजाफा हुआ हैं। इस सबके बीच नीबू की कीमत ने सबका ध्यान खीचा हैं। नीबू के दाम 350-400 रूपये प्रति किलोग्राम तक चढ़ गए हैं नीबू की बढ़ी हुई कीमतों से सिर्फ ग्राहक ही नही बल्कि दुकानदार भी प्रभावित हैं लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि नीबू की कीमते अचानक आसमान छूने लगी।
इस लिए महंगा हो रहा हैं नीबू-
नीबू की देशभर में किल्लत गो गई है सबसे बड़ी वजह यह है कि देश के जिन हिस्सों में नीबू का उत्पादन व्यापक स्तर पर होता हैं. भीषण गर्मी की वजह से नीबू उत्पादक प्रभावित हुआ हैं। जिसकी वजह से उत्पादक पर बड़ा असर पड़ रहा हैं।
गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे इलाकों में नीबू की खेती बड़े स्तर पर होती है पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ गया है एक तो नीबू की किल्लत और दूसरी ओर बढा हुआ ट्रांसपोर्टेशन चार्ज दोनो ही महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं।
कई व्यापारियों का कहना है कि गुजरात में चक्रवात के प्रभाव के कारण नीबू की कीमतों में कमी आ रही हैं आने वाले दिनों में और भी महंगा हो सकता हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment