देश के
ज्यातार शहरों में इन दिनों सब्जियों की कीमतो में तेजी से इजाफा हुआ हैं। इस सबके
बीच नीबू की कीमत ने सबका ध्यान खीचा हैं। नीबू के दाम 350-400 रूपये प्रति
किलोग्राम तक चढ़ गए हैं नीबू की बढ़ी हुई कीमतों से सिर्फ ग्राहक ही नही बल्कि
दुकानदार भी प्रभावित हैं लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि नीबू की कीमते अचानक आसमान
छूने लगी।
नीबू की
देशभर में किल्लत गो गई है सबसे बड़ी वजह यह है कि देश के जिन हिस्सों में नीबू का
उत्पादन व्यापक स्तर पर होता हैं. भीषण गर्मी की वजह से नीबू उत्पादक प्रभावित हुआ
हैं। जिसकी वजह से उत्पादक पर बड़ा असर पड़ रहा हैं।
0 komentar:
Post a Comment