तीसरी सुची जारी कीया (TMC) ने छह उम्मीदवार के नाम शमिल ।

(TMC)ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की सुची जारी कर दी है । इसके साथ ही ममता बनर्जी नेतृत्व वाली पार्टी गोवा मे होने वाले चुनाव के लिए अबतक कुल 24 उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर चुकी है ।सुची के मुताबिक गोवा कांग्रेस की पुर्व प्रवक्ता राखी नाइक प्रभुदेसाइ संगुएम सीट से चुनाव लड़ेंगी जबकि पुर्व कांग्रेसी सैफुल्लाह खान वास्को विधानसभा सीट से उम्मीदवार होगें । लिस्ट के मुताबिक हाल मे कांग्रेस छोड़कर (TMC) मे शामिल हुए तारक अरोलकर को मापुसा विधानसभा क्षेत्र से टिक्ट दिया गया है । वही पुर्व कांग्रेसी भोलनाथ घाड़ी सखलकर को सालिगाओ से और लोक कलाकार कंता काशीनाथ गौड़े क्युपेम से मैदान मे उतारा है। (TMC) महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MJIPI ) के साथ मिलकर चुनावी मैदान किस्मत आजमा़ रही है । गोवा के रण मे जहां भाजपा फिर से बहुमत हासिल कर सत्ता की कुर्सी चाहती है वंही कांग्रेस की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा सिंटे हासिल कर भाजपा को विपक्ष मे बैठने को लिए मजबुर किया जाए । सुबे के चुनावी रण मे आम अदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है । आप के कार्यकर्ता यहां होने वाले चुनाव मे पुरे दमखम के साथ चुनावी मैदान मे दिशाइ दे रहे है । राज्य मे कुल 40 सींटो के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकी वोटो की गिनती 10 मार्च को होगी । 

गोवा चुनाव 2022 अहम  मुद्दो पर चर्चा । 
गोवा मे आगमन विधानसभा चुनाव से महत्वपुर्ण मुद्दो पर चर्चा करने के लिए ब्रहस्तपतिवार को तर्णमुल कांग्रेस का चार सदस्यि प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा । तर्णमुल कांग्रेस ने बुधवार को यह  जानकारी दी । तर्णमुल के इस प्रतिनिधिमंडल मे लोकसभा सदस्य सौगत राॉय और अपरुपा पोद्दार तथा राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबिर रंजन विश्वास शामिल होगें गोवा मे 14 फरवरी को मतदान होगा  और मतगणना 10 मार्च को होगी । 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment