America में घुस रहे गुजराती परिवार की कैसे हुई ठंड में जमकर मौत? मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल

 गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhi Nagar) ज़िले का दिंगुचा गाँव इन दिनों क़ाफ़ी चर्चा में है। गुणवत्तापूर्ण नौकरी की कमी और बेहतर भविष्य की तलाश में दिंगुचा गाँव के लोग अमेरिका (America) और अन्य विकसित राज्यों की ओर जाने के लिए विवश हो रहे हैं। अमेरिका (America) और अन्य विकसित राज्यों में दाख़िल होने के लिए लोग अवैध रास्ता चुन रहे हैं और अपनी जान को ख़तरे में डाल रहे हैं। दिंगुचा गाँव के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की अमेरिका-कनाडा सीमा (America-Canada Border) पर मौत हो गयी है, जिसमें पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे भी शामिल हैं। ख़बरों के मुताबिक यह परिवार अवैध रूप से अमेरिका (America) में घुसने की कोशिश कर रहा था और उस इलाके में भीषण ठंड की वजह से इनकी मौत हो गई।

Dingucha: 'Cold' reality hits Gujarat village in pursuit of 'American  dream' | India News - Times of India

स्थानीय लोगों ने बताया की, “दिंगुचा गाँव से कई लोग विदेश में बसे हुए हैं। ख़ासकर अमेरिका (America), कनाडा (Canada) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में। वे आमतौर पर पंचायत बिल्डिंग, स्कूल, मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र और कम्युनिटी हॉल के निर्माण समेत अन्य कामों के लिए चंदा देते हैं। कई और लोग भी हैं जो बेहतर अवसर की तलाश में विदेश का रूख़ करने का विचार कर रहे हैं। दिंगुचा गाँव में घुसने पर यह एक गाँव नहीं बल्कि क़स्बे की तरह लगता है।

Gujarat Village Dingucha Where Residents Dream Of America

डिंगुचा में पंचायत भवन में एक दीवार पर विज्ञापन लगा है, जिसमें IELTS के साथ या इसके बिना ब्रिटेन (Britain) या कनाडा (Canada) में विश्वविद्यालय (University) में नामांकन का वादा किया गया है। इन देशों में विश्वविद्यालय (University) में दाखिले के लिए अंग्रेज़ी दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य होता है। गाँव में कुछ इसी तरह की और भी होर्डिंग्स लगी हैं, जिनमें अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के पढ़ने के बारे में लिखा हुआ है। यह गाँव अहमदाबाद (Ahmadabad) से क़रीब 40 किलोमीटर दूर है और यहाँ के युवा बेहतर अवसर की तलाश के लिए हमेशा विदेश जाने का सपना देखते हैं।

Worry In Gujarat Village Over Family's Death In US-Canada Border Blizzard

अमृत पटेल (Amrit Patel), जो 33 साल पहले अमेरिका (America) चले गए थे और बाद में अपने परिवार को भी अमेरिका (America) में ले गए थे, उन्होंने बताया कि, “यहाँ अवसरों की कमी लोगों को विदेश जाने के लिए विवश कर रही है। सिर्फ़ दिंगुचा में ही नहीं, मैं पूरे गुजरात (Gujarat) की बात कर रहा हूँ। लोगों को उनकी शिक्षा के अनुरूप वेतन नहीं मिल रहा है, तो वे सोचते हैं क्यों न विदेश जाकर अधिक कमाई की जाए। लोग अमेरिका (America) या कनाडा (Canada) में अवसरों की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि यहाँ अवसर की कमी है। चूँकि हर कोई क़ानूनी तरह से विदेश नहीं जा सकता है, इसलिए वे अवैध रूप से प्रवेश करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। शायद कुछ ऐसा ही यह कपल भी करने की कोशिश कर थे।”

Risk of life to go to US illegally: 6 kidnapped from Turkey for ransom in  Turkey | Gujarat Immigrants America illegally 6 kidnapped Turkey | Reading  Sexy

स्थानीय लोगों का मानें तो, “गाँव से एक दंपति और उनके 2 बच्चे हाल ही में विज़िटर वीज़ा (Visiter Visa) पर कनाडा (Canada) गए थे, वह लापता हो गए हैं। हो सकता हैं यह वही परिवार कनाडा (Canada) के रास्ते अमेरिका (America) में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हुए मौत के मुँह में समा गए हैं। ख़ासकर ऐसे समय में जब से उनकी पहचान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment