PM मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सुरक्षा चूक पर रामनाथ कोविंद ने की चिंता व्यक्त

 गुरुवार यानि 6 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति को पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सूचना दी। वहींराष्ट्रपति ने भी सुरक्षा में भारी चूक मामले पर चिंता जाहिर की। वहींइस घटना को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया है।

PM-President meeting: Kovind calls Modi's security incident a 'serious  lapse' | Latest News India - Hindustan Times

वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने इस मामले को चीफ जस्टिस के सामने रखते हुए मामले पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। वहीं कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने का निर्देश दिया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इसपर सुनवाई होगी। वहींउपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है।

आपको बता दें कि बीते बुधवार यानि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में चुनावी रैली कर पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार का आरंभ करने वाले थे। इस दौरान पश्चिमी पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी सभा के लिए जाते वक्त उनका काफिला अपने गंतव्य स्थान से तकरीबन आधे घंटे की दूरी पर फंस गया। जहां पर पीएम मोदी को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीबन 20 मिनट तक रुका रहा। जिसकी वजह से पीएम मोदी को यह रैली रद्द करनी पड़ी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment