गुरुवार यानि 6 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति को पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सूचना दी। वहीं, राष्ट्रपति ने भी सुरक्षा में भारी चूक मामले पर चिंता जाहिर की। वहीं, इस घटना को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया है।
वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने इस मामले को चीफ जस्टिस के सामने रखते हुए मामले पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। वहीं कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने का निर्देश दिया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इसपर सुनवाई होगी। वहीं, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है।
आपको बता दें कि बीते बुधवार यानि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में चुनावी रैली कर पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रचार का आरंभ करने वाले थे। इस दौरान पश्चिमी पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी सभा के लिए जाते वक्त उनका काफिला अपने गंतव्य स्थान से तकरीबन आधे घंटे की दूरी पर फंस गया। जहां पर पीएम मोदी को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीबन 20 मिनट तक रुका रहा। जिसकी वजह से पीएम मोदी को यह रैली रद्द करनी पड़ी।
0 komentar:
Post a Comment