Corona Patient के संपर्क में आने के बाद लक्षण न दिखने पर टेस्टिंग की ज़रूरत नहीं”: Satyendra Jain

 देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के और ओमिक्रॉन वैरेएंट (Omicron Variant) के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इसके ख़तरे को देखते हुए दिल्ली (Delhi) सहित पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है और नए गाइडलाइन्स (Guidlines) जारी किए जा रहे हैं। बुधवार (5 जनवरी) को दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi’s Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने एक बयान में कहा है की, “अगर कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो और उसमें कोरोना (Corona) के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, तो कोरोना जाँच (Corona Test) कराने की कोई ज़रूरत नहीं है

Here's why you can't get a Covid test in Delhi on a Sunday

इस संबंध में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने ट्वीट करते हुए कहा की, स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन्स (Guidlines) के अनुसार, यदि आप किसी कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, लेकिन आपको कोई लक्षण नहीं है तो आपको टेस्ट कराने की कोई ज़रूरत नहीं है।  घबराए नहीं, ख़ुद को आइसोलेट (Isolate) कर लें और अपने बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) की जाँच नियमित रूप से घर पर ही करते रहें।”

 

दिल्ली (Delhi) में होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे कोरोना मरीज़ों (Corona Patients) के क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) के समय को 14 दिनों से घटाकर 7 दिन कर दिया है। बुधवार (5 जनवरी) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने सूचित किया है की, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। देश में 2,14,004 एक्टिव मामले (Active Cases) हैं। ओमिक्रॉन (Omicron) के 2135 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 828 ठीक हो गए हैं।

Coronavirus: India tries new type of tests to tackle virus - BBC News

देश में ओमिक्रॉन वैरेएंट (Omicron Variant) के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में आए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन वैरेएंट (Omicron Variant) के 653 मामले आए हैं। दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन वैरेएंट (Omicron Variant) के 464 मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 4,82,551 लोग ठीक हुए हैं और 524 की जान गई है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment