देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और कोविड (Covid) संक्रमितों का आँकड़ा छलांग मार रहा है। लेकिन दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (रविवार, 2 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स (Press Conference) में लोगों से चिंता नहीं करने को और लोगों से पैनिक (Panic) नहीं होने की अपील की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा की, “दिल्ली (Delhi) में 29 दिसंबर को कोविड (Covid) के 923 मामले सामने आए थे जो, 30 दिसंबर को बढ़कर 1313, 31 दिसंबर को 1796 और 1 जनवरी को 2796 मामले हो गए। आज (2 जनवरी) शाम तक यह आँकड़ा बढ़कर क़रीब 3100 हो जाएगा। दिल्ली (Delhi) में अभी एक्टिव मामले 6360 हैं, जो 3 दिन में 3 गुना बढ़ गए हैं।”
केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा की, “जो लोग कोरोना (Corona) से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है। अधिकांश माइल्ड केसेज़ (Mild Cases) हैं या बिना लक्षण वाले हैं।” केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि “29 दिसंबर को हॉस्पिटल में 262 ऑक्यूपेंसी (Occupancy) थी, जो 3 दिन बाद बढ़कर 247 हो गई है। दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों में आज की तारीख़ में केवल 82 ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) ही ऑक्युपाइड (Occupied) हैं और कोई भी मरीज़ ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन (Oxygen) की ज़रूरत पड़ रही है।”
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया की, “दिल्ली (Delhi) सरकार ने अस्पतालों में 37000 बेड्स की तैयारी कर रखी है, लेकिन सिर्फ़ 0.22 फ़ीसदी बेड्स पर ही अभी मरीज़ भर्ती हैं। पिछले साल अप्रैल में जब कोरोना (Corona) की दूसरी वेव (Second Wave) आई थी और दिल्ली में 27 मार्च को क़रीब 6600 केस थे, तब अस्पतालों में 1150 बेड्स ऑक्युपाइड (Occupied) थे, लेकिन आज 82 बेड्स ऑक्युपाइड (Occupied) हैं। तब 182 वेंटिलेटर (Ventilator) पर थे, लेकिन आज 5 है। तब रोज़ाना क़रीब 10 मौतें हो रही थीं, लेकिन आज कभी 1 कभी 0 मौत हो रही है।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया की, “ये आँकड़े इसलिए बताए ताकि लोग पैनिक (Panic) न हों। पैनिक (Panic) होने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि ज़िम्मेदार रहना है, सोशल डिस्टेन्सिंग (Social Distancing) करनी है और मास्क (Mask) पहनने हैं। आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार है, आपके साथ खड़ी है।”
0 komentar:
Post a Comment