देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) ने रफ़्तार पकड़ ली है। लोग इस नए साल से कुछ अच्छे और बेहतर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नए साल के साथ ही, देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दक्षिण फ़्रांस (South France) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का एक नया आईएचयू वैरिएंट (IHU Variant) मिला है, जिसके 46 म्यूटेंट (Mutant) हैं। कोरोना मामलों (Corona Cases) में उछाल की वजह से एक बार फिर से देश में जिम, पब्लिक प्लेसेज़ और थियेटर इत्यादि धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के पास अपना मनोरंजन करने का एकमात्र सहारा ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म (OTT Platform) ही बचता है।
ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म (OTT Platform), जैसे (Netflix, Amazon Prime Videos, Disney Plus Hotstar) पर कुछ ऐसी वेब सीरीज़ (Web Series) आने वाली हैं जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें से कुछ के टीज़र (Teaser) या ट्रेलर (Trailer) भी रिलीज़ हो चुके हैं। इस साल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), ईशा देओल (Esha Deol) और नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) जैसे कलाकार वेब सीरीज़ (Web Series) के ज़रिए ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर डेब्यू करते नज़र आएंगे। आइये जानते हैं कुछ वेब सीरीज़ के बारे में जो इस साल जल्द ही ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर रीलीज़ होंगी और आपका मनोरंजन करेंगी।
Web Series- ये काली काली आंखें (Ye Kali Kali Ankhein)
Release Date- 14 जनवरी
Platform- नेटफ़्लिक्स (Netflix)
इस वेब सीरीज में रोमांस से ज़्यादा थ्रिल होगा। यह वेब सीरीज़ (Web Series) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर (Psychological Thriller) बताई जा रही है, जिसमें ताहिर राज (Tahir Raj), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) और आँचल सिंह (Anchal Singh) नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ (Web Series) का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुपता (Siddharth Sengupta) ने किया है। इस वेब सीरीज़ (Web Series) का टीज़र (Teaser) आ चुका है, जो पहले ही क़ाफ़ी तारीफ़ें बटोर रहा है।
Web Series- कैम्पस डायरीज़ (Campus Diaries)
Release Date- 7 जनवरी
Platform- एमएक्स प्लेयर (MX Player)
कॉलेज की कहानियाँ और बचपन की प्यार भरी गलियों में दोबारा जाने की ख़्वाहिश हो तो एमएक्स प्लेयर (MX Player) की यह वेब सीरीज़ (Web Series) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जिसमें कॉलेज और कैम्पस की कहानी बताई जाएगी। इस वेब सीरीज़ (Web Series) में हर्ष बेनिवाल (Harsh Beniwal), रित्विक साहोर (Ritwik Sahore) और सलोनी पटेल (Salonie Patel) नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ (Web Series) को प्रेम मिस्त्री (Prem Mistri) अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने बनाया है।
Web Series- रूद्र (Rudra)
Release Date- अभी कोई डेट नहीं है
Platform- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar)
इस वेब सीरीज में अजय देवगन (Ajay Devgan ) ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर पहली बार नज़र आएंगे। उनके साथ ईशा देओल (Esha Deol) और इलियाना डी-क्रूज़ (Ileana D’Cruz) भी होंगी। यह वेब सीरीज़ (Web Series) ब्रिटिश सीरीज़ लूथर (Luther) का रीमेक है। इस क्राइम-ड्रामा सीरीज़ (Crime-Drama Series) का टीज़र (Teaser) अप्रैल 2021 में ही आ चुका है, लेकिन इसके रिलीज़ डेट (Release Date) के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इस वेब सीरीज़ (Web Series) की निर्देशन समीर नायक (Samir Nayak) ने किया है।
Web Series- फ़ाइंडिंग अनामिका (Finding Anamika)
Release Date- अभी कोई डेट नहीं है
Platform- नेटफ़्लिक्स (Netflix)
इस वेब सीरीज़ (Web Series) के ज़रिए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक नए अवतार में नज़र आने वाली हैं। यह वेब सीरीज़ (Web Series) एक नामी एक्ट्रेस की कहानी है, जो अचानक ग़ायब हो जाती है। इस वेब सीरीज़ (Web Series) में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ संजय कपूर (Sanjay Kapoor ), मुस्कान जाफ़री (Muskkaan Jaferi) और मानव कौल (Manav Kaul) भी नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ (Web Series) को क़रिश्मा कोहली (Karishma Kohli) और बोजोए नांबियार (Bejoy Nambiar) ने निर्देशित किया है।
Web Series- कौन बनेगी शिखरवटी (Kaun Banegi Shikharwati)
Release Date- 7 जनवरी
Platform- ज़ी 5 (Zee 5)
कॉमेडी (Comedy) से भरी इस वेब सीरीज़ (Web Series) में कई बड़े चेहरे नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ (Web Series) में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), लारा दत्ता (Lara Dutta), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ (Web Series) का निर्देशन अनंया बैनर्जी (Ananya Banerjee) और गौरव के चावला (Gaurav k Chawla) ने किया है
0 komentar:
Post a Comment