अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कुछ ही माह का वक्त रह गया है। लेकिन सूबे में चुनाव से पहले ही सियासी दंगल जारी हो गया है। बीजेपी की ओर से निरंतर शिलान्यास और उद्घाटन का काम तेजी से आरंभ हो चुका है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इसी कड़ी में लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर अनेकों सुविधाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूपी के विकास के लिए किस चीज की जरूरत है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछीया सवारी गाड़ी और कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक यूपी को जिस तरह से विकास, रोजगार, औद्योगिक और एमएसएमई सेक्टर के विकास की जरूरत है उसके लिए बहुत आवश्यक है कि देश और उत्तर प्रदेश की सरकारें एक समान हों और पूरी ताकत के साथ काम करें।
0 komentar:
Post a Comment