“Omicron Variant Specific Vaccine के Booster Dose का Clinical Trial हुआ शुरू”: Moderna

 भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) का साथ-साथ इसके नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले भी लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इस बेहद ख़तरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से निपटने के लिए अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मडर्ना (Moderna) ने बुधवार (26 जनवरी) को यह घोषणा की है की, ़ास तौर से कोरोना वायरस (Corona Virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का मुक़ाबला करने के लिए तैयार की गई वैक्सीन (Vaccine) की बूस्टर डोज़ (Booster Dose) का क्विनिकल ट्रायल (Clinical Trial) शुरू कर दिया गया है

RACGP - COVID-19 booster clinics are inevitable. But how will they run?

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मडर्ना (Moderna) के मुताबिक, ‘ट्रायल में 600 लोगों को शामिल किया जाएगा, जिनमें से आधे लोग ऐसे होंगे, जिन्हें कम से कम 6 महीने पहले मॉडर्ना कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दोनों ख़ुराक दी जा चुकी होगी, जबकि आधे लोग ऐसे होंगे जिन्हें 2 ख़ुराक के अलावा तीसरी बूस्टर डोज़ (Booster Dose) भी दी चुकी होगी। विशेष रूप से ओमिक्रॉन (Omicron) को टारगेट करने वाले बूस्टर डोज़ (Booster Dose) का मूल्याँकन तीसरी और चौथी ख़ुराक दोनों के रूप में किया जाएगा।’ अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मडर्ना (Moderna) की तरफ़ से यह बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब फ़ाइज़र (Pfizer) और बायोएनटेक (Biontech) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के लिए तैयार वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) के लिए नामांकन शुरू करने की जानकारी दी थी।

Here's how Health Canada explains the Pfizer COVID-19 vaccine it just  approved | The Star

डर्ना (Moderna) मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफ़न बंसेल (Stephan Bancel) ने कहा कि, “बूस्टर इंजेक्शन (Booster Injection) देने के 6 महीने बाद ओमिक्रॉन (Omicron) के ख़िलाफ़ एंटीबॉडीज़ (Antibody) का स्तर पीक से 6 गुना घट गया है। इंजेक्शन (Injection) लगने के 29 दिन बाद एंटीबॉडीज़ (Antibodies) का स्तर पीक पर था। हालांकि, सभी प्रतिभागियों में इसकी मौजूदगी का पता चला है। हम वर्तमान में स्वीकृत बूस्टर (Booster) के 6 महीने बाद ओमिक्रॉन (Omicron) के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी (Antibody) के काम करने को लेकर आश्वस्त हैं। फिर भी, ओमिक्रॉन (Omicron) के ख़तरे को देखते हुए हम अपनी ओमिक्रॉन वैरिएंट स्पेसिफ़िक वैक्सीन (Omicron Variant Specific Vaccine) के बूस्टर (Booster) पर काम को आगे बढ़ा रहे हैं और हमें ट्रायल शुरू करने को लेकर खुशी हो रही है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment