मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola ने लॉन्च कर दिया है अपना नया टैबलेट। इससे पहले, सितंबर 2021 में Motorola ने Moto Tab G20 टैबलेट को लॉन्च किया था। Motorola ने 18 जनवरी को भारत में Moto Tab G70 LTE को लॉन्च किया है, जो MediaTek Helio G90T Processor से लैस है। इस टैबलेट में Two-Tone डिज़ाइन दिया गया है। आइये जानते हैं इस टैबलेट के बाक़ी फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन के बारे में।
Moto Tab G70 LTE की भारत में क़ीमत-
Motorola Moto Tab G20 टैबलेट की भारत में क़ीमत 21,999 रुपये है। Motorola के इस नए टैबलेट में सिंगल Modernist Teal Colorway कलर ऑप्शन मिलता है। इस टैबलेट की प्री-बुकिंग Flipkart पर उपलब्ध है, अगर आप भी इसे बुक कराना चाहते हैं तो Flipkart पर जा कर इसकी प्री-बुकिंग क सकते हैं। Flipkart पर इस टैबलेट की प्री-बुकिंग पर इसकी क़ीमत 21,990 रुपए है। ICICI Bank Card के ज़रिए ग्राहक टैबलेट पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद इस टैबलेट की क़ीमत घटकर 21,249 रुपये हो जाएगी।
Motorola Moto Tab G70 LTE Specifications-
Android 11
11 Inch IPS 2K (2,000x1,200 Pixel) LCD TFT Display
400 Nits Highest Brightness
TUV Rheinland Certified Screen
Octa-Core MediaTek Helio G90T Processor
4 GB RAM
64 GB Storage
Exandable Storage Upto 1 TB
Motorola Moto Tab G70 LTE Featuress-
Camera-
- 13 Mega Pixel Rear Camera
- 8 Mega Pixel Front Camera
Connectivity-
- 4G LTE
- Wi-Fi
- Bluetooth V5.1
- GPS
Sensors-
- Accelerometer Sensor
- Gyroscope Sensor
- Hall-Effect Sensor
- Ambient Light Sensor
Battery-
- 7700 mAh Battery
- 20 Watts Fast Charging Support
Speaker-
- Immersive Dolby Atmos Quad-Speakers Setup
- Google Kids Space with more than 10,000B Approved Apps
Dimensions-
- 258.4x163x7.5mm
- 490 Grams
- Water & Dust Resistant with IP52 Rating
0 komentar:
Post a Comment