3 साल में बनकर तैयार हुआ इस एक्टर के सपनों का आशियाना, तस्वीरें देख फैंस ने कहा सुभानअल्लाह

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। एक्टर ने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। इस बार अभिनेता अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने नए घर की वजह से सुर्खियों में आए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपना नया आशियाना बनाया है। इसके साथ ही इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग भी खुद अभिनेता ने की है।

Nawazuddin Siddiqui builds dream bungalow in Mumbai, names it Nawab after  his father - Movies News

3 साल में तैयार हुआ सपनों का आशियाना
फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लंबे समय से एक्टिव हैं। उन्होंने तकरीबन एक दशक की कड़ी मेहनत के बाद अपना ये सपना सच किया है। पूरे तीन साल में यह बंगला बनकर तैयार हुआ हैं। आपको बता दें कि अपने इस बंगले को नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने पेतृक बुढाना के पुराने घर के जैसा ही बनवाया है। य घर पूरा सफेद रंग का है।

Nawazuddin Siddiqui gets a lavish bungalow Nawab in Mumbai with sprawling  garden, vintage vibes. See photos | Bollywood - Hindustan Times

यह है बंगले का नाम
अपने पिता की याद में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने इस आलीशान बंगले का नाम ‘नवाब’ रखा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों के घर अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं जिसमें शाहरुख खान का घर 'मन्नत' भी शामिल है। अब इस लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर ‘नवाब’ भी शामिल हो गया है।

Nawazuddin Siddiqui built a dream palace in Mumbai, took 3 years to build  the luxurious house – PressWire18

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अभिनेता आज-कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इस फिल्म क प्रोड्यूस कंगना रणौत हैं। इसके साथ ही, नवाज टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' में निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment