उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान (Kamal Khan) का 61 वर्ष की आयु में, हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने लखनऊ (Lucknow) के बटलर पैलेस कॉलोनी (Butler Palace Colony) स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली। कमाल ख़ान (Kamal Khan) का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमाल ख़ान (Kamal Khan) न्यूज़ चैनल एनडीटीवी (News Channel NDTV) से लंबे समय से जुड़े थे। वह एनडीटीवी (NDTV) में एग्ज़िक्यूटिव एडिटर (Executive Editor) के पोस्ट पर थे। उनके पत्रकारिता के अंदाज़ को लोग क़ाफ़ी पसंद करते थे। उनके निधन की ख़बर पर सोशल मीडिया (Social Media) में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर दुखः जताया है। कमाल ख़ान (Kamal Khan) को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड (Ramnath Goenka Award) से सम्मानित किया जा चुका था। इसके अलावा उन्हें भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड (Ganesh Shankar Vidyarthi Award) भी मिल चुका था।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जताया दुःख-
कमाल ख़ान (Kamal Khan) के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दुःख जताया है। उन्होंने कमाल खान के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा की, “पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल खान (Kamal Khan) चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मज़बूत प्रहरी थे। परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे।”
मायावती (Mayawati) ने व्यक्त किया शोक-
मायावती ने ट्वीट कर लिखा की, “एनडीटीवी (NDTV) से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान (Kamal Khan) की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। क़ुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी क़ुदरत से कामना।”
समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि-
समाजवादी पार्टी ने कमाल ख़ान (Kamal Khan) के निधन पर दुखः व्यक्त करते हुए ट्वीट किया की, “अत्यंत दुःखद! एनडीटीवी (NDTV) के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल ख़ान (Kamal Khan) साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।”
कांग्रेस ने व्यक्त किया शोक-
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, “वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान (Kamal Khan) साहब के निधन की ख़बर स्तब्ध करने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। भावभीनी श्रद्धांजलि।”
0 komentar:
Post a Comment