बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

 गुरुवार यानि 13 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से लोगों की मौत हो गई। और लगभग 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 6 डिब्बे बुरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं। हादसे के बाद बहाली का कार्य शुरु हो गया है। हादसे के समय ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे।

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी के पास ट्रेन हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से  उतरी, 5 यात्रियों की मौत - Bikaner Guwahati Express train 15633 derailed in  mainaguri near jalpaiguri ...

आर्थिक मदद की घोषणा

गुरुवार 13 जनवरी को रेलवे ने मृतकों के परिजनों को लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही गंभीर रूप से जख्मीं लोगों को लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदउपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और पीएम मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

Image

रेल मंत्री का कहा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, “ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं। मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो। हादसे के बाद बहाली का कार्य चल रहा है

हादसे की जांच करेगी CRS

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता के मुताबिक लोगों की मृत्यु और 36 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य पूरा हो चुका है अभी ट्रैक का बहाली का काम चल रहा है। रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) हादसे की जांच करेगी जिसकी टीम दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर्स पर करें कॉल

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे हादसे की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है। परिजन इन नंबरों पर कॉल करके अपने-अपने जानने वाले लोगों की स्थिति जान सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment