हरिद्वार (Haridwar) में संपन्न ‘धर्म संसद' में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच (Hate Speech) देने के मामले में पुलिस ने गुरुवार (13 जनवरी) को पहली गिरफ़्तारी करते हुए वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi), उर्फ़ जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) को गिरफ़्तार कर लिया है। हेट स्पीच देने के मामले में आरोपी धर्मगुरुओं में यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) भी शामिल हैं। वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi), उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) की गिरफ़्तारी से भड़के यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) ने पुलिस अधिकारियों से कहा की, “तुम सब मरोगे।” इस मामले में उत्तराखंड पुलिस () ने एक अन्य आरोपी, साध्वी अन्नपूर्णा (Sadhvi Annapurna) को नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने को कहा है। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) ने पिछले महीने हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया था और अपना नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) रखा है। गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद (Narsinghanand) ने इस समारोह का आयोजन किया था, जो विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए भी जाने जाते हैं।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी त्यागी (Tyagi) को हिरासत में लेते वक़्त नरसिंहानंद (Narsinghanand) से सहयोग करने का अनुरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कार में बैठे यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) अधिकारियों से पूछते दिख रहे हैं कि, “त्यागी (Tyagi) को क्यों गिरफ़्तार किया जा रहा है?” इस पर अधिकारियों ने समझाया कि, “त्यागी (Tyagi) के ख़िलाफ़ दर्ज मामलों के सिलसिले में उनकी गिरफ़्तारी की जा रही है।” फिर नरसिंहानंद (Narsinghanand) ने कहा की, “मैं तीनों मामलों में उनके साथ हूँ। क्या उन्होंने अकेले ऐसा किया?”
अधिकारियों ने नरसिंहानंद (Narsinghanand) से कार से बाहर निकलने के लिए कहा, ताकि वे गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें, लेकिन नरसिंहानंद (Narsinghanand) अपनी बात पर अड़े रहे। अधिकारियों ने उनसे कही कि “त्यागी (Tyagi) स्थिति को समझ रहे हैं।” अधिकारियों की इस बात पर नरसिंहानंद (Narsinghanand) ने जवाब दिया की, “लेकिन मैं नहीं। वह हमारे समर्थन से हिंदू बन गए हैं।” अधिकारियों के बार-बार गुज़ारिश करने पर नरसिंहानंद (Narsinghanand) ने कहा की, “तुम सब मरोगे, अपने बच्चों को भी।”
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत ने बताया की, “त्यागी (Tyagi) को रुड़की (Roorkee) में गिरफ़्तार किया गया था। हेट सपीच (Hate Speech) मामले में दर्ज प्राथमिकी में 10 से अधिक लोगों के नाम हैं, जिसमें नरसिंहानंद (Narsinghanand), त्यागी (Tyagi) और अन्नपूर्णा (Annapurna) शामिल हैं।” सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार (12 जनवरी) को उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) को मामले में की गई कार्रवाई पर 10 दिनों के अंदर एक हलफ़नामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद इस मामले में पहली गिरफ़्तारी हुई है।
0 komentar:
Post a Comment