Indian Premier League (IPL) 2022 के Mega Auction से पहले दो नई टीमों ने अपने-अपने ड्राफ्ट घोषित कर दिए हैं| इस बार IPL में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं, शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया गया|
इस वक्त साउथ अफ्रीका में ODI टीम की कमान संभाल रहे K L Rahul को लखनऊ टीम ने अपना कप्तान बनाया है, जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे Hardik Pandya को अहमदाबाद की कप्तानी मिली है|
अहमदाबाद IPL टीम:
Hardik Pandya (कप्तान, 15 करोड़)
Rashid Khan (15 करोड़)
Shubhman Gill (8 करोड़)
लखनऊ IPL टीम:
K L Rahul (कप्तान, 17 करोड़)
Marcus Stoinis- 9.2 करोड़
Ravi Bishnoi- 4 करोड़
इस ड्राफ्ट के साथ अहमदाबाद ने अब 38 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं, ऐसे में उसके पास 52 करोड़ रुपये बचेगें जिसके साथ वह IPL के mega auction में जाएंगे| वहीं, लखनऊ की टीम 30.2 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है| उसके पास 58 करोड़ रुपये पर्स में बचेंगे|
IPL 2022 में कुल दस टीमें हिस्सा लें रही हैं, पुरानी आठ टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला था| जबकि अहमदाबाद, लखनऊ को mega auction से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका मिला था| अब जब सभी टीमों ने अपने प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है, तब mega auction का रास्ता साफ हो गया है|
लखनऊ की टीम को Sanjeev Goenka Group ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम है| जबकि अहमदाबाद टीम को CVC Capital Group ने 5665 करोड़ रुपये में खरीदा था| BCCI को दोनों टीमों की बिक्री से 12 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई|
Hardik Pandya पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म, फिटनेस से जूझ रहे थे| मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, जबकि वह शुरुआत से ही मुंबई के साथ जुड़े हुए थे| ऐसा ही Rashid Khan के साथ हुआ, उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था|
0 komentar:
Post a Comment