कोविड-19 प्रतिबंधों में और भी ज्यादा सख्ती बरतते हुए न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी रद्द कर दी है। रविवार यानि 23 जनवरी को PM जैसिंडा की शादी होने वाली थी लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए PM ने खुद की शादी रद्द करते हुए लोगों को कोविड से सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है। कड़े प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए PM जैसिंडा ने कहा कि- “मैंने फिलहाल अपनी शादी रद्द कर दी है। नए प्रतिबंधो में शादी जैसे समारोहों में पूरी तरह से टीकाकृत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कड़े प्रतिबंधों पर खेद जताते हुए कहा कि मैं भी न्यूजीलैंड के आम लोगों में शामिल हूं, जिन्हें महामारी के बाद ऐसा अनुभव हो रहा है और जो भी इस परिदृश्य में फंस गया है। इसका मुझे बहुत खेद है”।
फैसले का कारण
हाल ही में, न्यूजीलैंड में एक शादी समारोह के बाद ही ओमिक्रॉन के 9 मामले सामने आ चुके थे। जिसकी वजह से लोगों में काफी दहशत फैल गई और जिसकी वजह से वहां कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। वहीं यहां की एक फैमिली ऑकलैंड से शादी समारोह से होकर प्लेन से साउथ आइसलैंड लौटी थी। जिसके बाद फैमिली के दो सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड में पाबंदी लगाने की घोषणा की गई और इसी वजह से प्रधानमंत्री ने अपनी शादी रद्द कर दीं।
इनसे होने वाली थी पीएम की शादी
अर्डर्न और उनके लांग टाइम पार्टनर क्लार्क गेफार्ड ने कभी भी अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया था। लेकिन अब कोरोना की वजह से उन्होंने शादी रद्द कर दी है। लेकिन कोरोना के मामले कम होते ही दोनों एक बार फिर से नई तारीख की घोषणा कर सकते हैं।
2017 में बनी थीं दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री
जैसिंडा अर्डर्न साल 2017 में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनी थीं। उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में सत्ता में फिर से वापसी की थी। उन्होंने अपनी लेबर पार्टी को आधी सदी में सबसे बड़ी चुनावी जीत हासिल कराई । न्यूजीलैंड में पीएम अर्डर्न के काम के तरीके को काफी सराहा जाता है।
0 komentar:
Post a Comment