पुजारा, रहाणे स्टंप्स पर, भारत को 58 रनों की बढ़त

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट का दूसरा दिन काफी अहम था। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 202 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 229 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम पर 27 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 85 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 11 और चेतेश्वर पुजारा ने 35 रन बनाए और भारतीय टीम को 58 रन की बढ़त दिलाई।

India vs South Africa Highlights: Pujara, Rahane take IND to 85/2 at  Stumps, they lead by 58 runs on Day 2 of 2nd Test | Hindustan Times
 
युवा मार्को जैनसन ने एक बार फिर अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पहली पारी के 202 रन के जवाब में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 229 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 जबकि तेंबा बावुमा ने 51 रन बनाए।

India Vs South Africa 2nd Test Day 2 Live Score: India Vs South Africa 2nd  Test In Imperial Wanderers Stadium South Africa, News Updates In Hindi - Ind  Vs Sa 2nd Test

भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 61 रन देकर सात विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 52 रन देकर दो विकेट लिए।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment