Covid-19: भारत में Corona के मामलों में भारी उछाल, देखें आँकड़े

covid-test-600





 भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर (Third Wave) चल रही है। दैनिक मामलों का बात करें तो, भारत में कोरोना (Corona) के मामले लाखों में आ रहे हैं। भारत में गुरुवार (20 जनवरी) को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, बुधवार (19 जनवरी) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2.82 लाख मामले दर्ज किए गए थे। पॉज़िटिविटी रेट (Positivity Rate) की बात करें तो, भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पॉज़िटिविटी रेट (Positivity Rate) 16 फ़ीसदी से ऊपर है। भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले भी 9 हज़ार के पार हैं।

U.S. aid arrives in COVID-battered India as vaccination centers run out of  shots and thousands gasp for air - CBS News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) के आंकड़ों की मानें तो, भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के 9,287 मामले दर्ज किए गए हैं। कल के मुक़ाबले, आज ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामलों में 3.63 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 491 संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई है। इसके साथ ही, भारत में कुल 4,87,693 लोगों की कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से मौत हुई है।

How Long Does It Take to Get COVID-19 Results by Test Type?

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के सक्रीय मामलों (Active Cases) की बात करें तो भारत में फ़िलहाल 19,24,051 मरीजों का कोरोना वायरस (Corona Virus) इलाज चल रहा है। इसके साथ ही, भारत में अब सक्रीय मामले (Active Cases) कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल मामलों का 5.03 फ़ीसदी है। भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से रिकवरी (Recovery) की बोत करें तो, फ़िलहाल रिकवरी रेट (Recovery Rate93.69 फ़ीसदी है।

Maharashtra reports 49,447 new Covid-19 cases, situation worsens with  highest single-day spike - IndianMuni

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,23,990 मरीज़ कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक 3,58,07,029 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक हो चुके हैं। देश में दैनिक संक्रमण दर (Daily Infectivity Rate) है 16.41 फ़ीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर (Weekly Infectivity Rate) है 16.06 फ़ीसदी। भारत में अव तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 159.67 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 19,35,180 कोरोना टेस्ट (Corona Test) हुए हैं। इसके साथ ही, भारत में अब तक 70.93 करोड़ कोरोना टेस्ट (Corona Test) हो चुके हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment