सीएम योगी ने सपा पर चलाए बातों के ऐसे तीर के उड़ गए सपा समर्थकों के होश

 

e46f99ce59ac87b61144582360e7561d_original





एक बार फिर  से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बातों के तीखे तीर चला दिए हैं। उनके मुताबिक सपा अभी भी पार्टी आपराधिकमाफियावादी और तमंचावादी मानसिकता से उबर नहीं पाई है। इसी के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सपा दंगाइयों और अपराधियों को टिकट देकर प्रदेश में फिर से 2017 जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता इस बार भी इसे स्वीकार नहीं करेगी।

Who renamed more UP districts? Akhilesh Yadav or Yogi Adityanath? - India  News

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में वंशवाद और परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2017 में जो संकल्पपत्र जारी किया था उसमें राष्ट्रवादसुशासन और विकास का मुद्दा बनाया गया था। बीते वर्षों में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा का माहौल दिया है यह खत्म नहीं होने दिया जाएगा

सीएम योगी ने अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव सबको लड़ना चाहिए, चुनाव में उतरने का सबको अधिकार है। हमारी भी कामना है कि वो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनें। लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है सपा पहली सूची जारी करने के बाद भी बैकफुट पर है। दूसरी सूची जारी करने से डर रही है, दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। अखिलेश ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के  दंगाइयों और कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया है। उनके पास इसका की जवाब नहीं है

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment