अपर्णा यादव के चचेरे भाई हैं CM योगी: संघमित्रा मौर्य

 

If people are absent on poll day, cast fake vote': BJP's Badaun candidate  tells supporters - Hindustan Times

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के कारण प्रतिदिन कुछ न कुछ हलचल देखने को मिल रहीं हैं चाहे वो उम्मीदवारों की लिस्ट आना हो या राजनेताओं का दल बदलना हो। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा को त्याग कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसके बाद भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने सवाल खड़े किए हैं। संघमित्रा मौर्य के मुताबिक योगी आदित्यनाथ अपर्णा यादव के चचेरे भाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह तंज कसा है।


फेसबुक पर किए गए पोस्ट के मुताबिक संघमित्रा ने लिखा कि, “संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर ? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत । क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (बिष्ट) अगड़े वर्ग से है। क्या बहन– बेटी की भी जाति और धर्म होता है ? अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नही इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नही जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे ऐसा क्यों ? कृपया सलाह न दे मैं कहाँ जाऊ क्या करूँ , मैं जहाँ हूं ठीक हूं”।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment