इंतजार की घड़ी हुई खत्म,रिलीज हुआ Gehraiyaan का ट्रेलर

 दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) की पहली ओटीटी फिल्म 'गहराइयां'(Gehraiyaan) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दीपिका के अलावा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे(Ananya Pandey), धैर्य करवा भी मुख्य रोल में दिखाई देगें। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इस फिल्म में आपको दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कई रोमांटिक सीन देखने को मिलेंगे। दीपिका ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है कि- जिंदगी, प्यार और विकल्प... चलिए सभी का अनुभव लें...

Deepika Padukone's Birthday Gift To Fans: New Posters Of Gehraiyaan With  Siddhant Chaturvedi; Take A Look! -

फिल्म के ट्रेलर का सार

ट्रेलर में सबसे पहले दीपिका दिखाई देती हैं, जिसमें वह कहती दिखाई दे रहीं हैं कि मुझे घर में रहना पसंद नहीं है। मैं यहां खुद को फंसा हुआ महसूस करती हूं। इसके बाद की स्टोरी है अपनी ही बहन के ब्वॉयफ्रेंड से अफेयर करने की। फिल्म 'गहराइयां' एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जोकि कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म के अंदर दीपिका ने कई बोल्ड सीन्स फिल्माएं हैं। 

Gehraiyaan teaser: Shakun Batra shares a sneak peek of his romantic noir  drama with Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi, Ananya Panday; picks  January 25 as release date | Hindi Movie News - Times of India

फिल्म का विषय क्या है

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी ने आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों, परेशानियों और इसकी आंतरिक परतों, युवाओं के जीवन के विशेष पहलुओं तथा उन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी पर्दे पर अपने अभिनय द्वारा उतारा है। ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है कि हम अपनी फीलिंग्स और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं।

Gehraiyaan': Deepika Padukone-Shakun Batra movie releasing next month on  Prime | NewsBytes

फिल्म अगले महीने होगी रिलीज 

शकुन बत्रा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जोकि 11 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम(Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होने वाली है फिल्म 'गहराइयां' में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions), वायकॉम 18 (Viacom 18) और शकुन बत्रा (Shakun Batra) की जौस्का फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

In Picture: Character posters of 'Gehraiyaan' unveiled

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment