सोनिया गांधी ने की CM भूपेश बघेल से फोन पर बात, देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना

 अब भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रह हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। देश के कई राज्य इससे निपटने की पूरी कोशिशों में जुट गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले में तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या- क्या तैयारी की है, इस मसले पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम बघेल से प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए की गई तैयारी की सूचना ली। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के संबंध में भी दोनों के बीच बातचीत हुई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट के प्रभाव के बीच राज्य सरकार ने अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन की कितनी उपलब्धता है, इसकी भी सोनिया गांधी ने सीएम से पूरी सूचना हासिल की।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment