साउथ के यह Superstars हैं Bollywood Actors से भी आगे, 2022 में इन फ़िल्मों से Box Office ला देंगे तूफ़ान

 साउथ का सिनेमा हर दिन अपनी बेहतरीन कहानियों और शानदार डायरेक्शन से सबका दिल जीत रहा है। आलम यह है की आज के वक़्त में बॉलिवुड सिनेमा भी साउथ के सिनेमा से इतना प्रेरित है की साउथ की फ़िल्मों का रीमेक बना रहा है। रीमेक बनाने वालों की लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) से ले कर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जैसे सूपरस्टार भी शामिल हैं। साल 2022 में साउथ के सुपरस्टार पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं और ऐसे में बॉलीवुड को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि पिछले साल की टॉप 10 फ़िल्मों की सूची में तमिल, तेलुगू और मलयालम फ़िल्मों का ही वर्चस्व क़ायम था आइए एक नजर डालते हैं 2022 की साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR)राम चरण (Ram Charan)प्रभास (Prabhas), विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और यश (Yash) की फ़िल्मों पर बॉलीवुड सितारों को चुनौती देने जा रही हैं

Kochi to welcome Arjun Reddy actor on Saturday | Vijay Devarakonda dear  comrade movie promotion

विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)-
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) लाइगर (Liger) के साथ धूम मचाने जा रहे हैं। वह एक्शन के साथ धूम मचाने जा रहे हैं और इस फ़िल्म में वह एमएमए फाइटर (MMA Fighter) के रोल में नज़र आएंगे। फ़िल्म में उनके साथ अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) भी हैं और यह फ़िल्म हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।

Is Prabhas charging Rs 100 crore per film? - Movies News

प्रभास (Prabhas)-
प्रभास (Prabhas) 2022 में कई फ़िल्मों के साथ आ रहे हैं। यह अधिकतर फ़िल्में पैन इंडिया हैं, जिसमें राधे श्याम (Radhe Shyam), सालार (Salar) और आदिपुरुष (Adipurush) शामिल हैं। इन सभी फ़िल्मों में प्रभास (Prabhas) के अलग-अलग अंदाज़ को देखा जा सकता है।

Here's why KGF fame Yash changed his real name; deets inside | IWMBuzz

यश (Yash)-
यश (Yash) की सुपरहिट फिल्म  KGF का पार्ट 2 आने वाला है। KGF Chapter 2 में उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नज़र आएंगे और इस बार एक्शन पहले से ज़्यादा शानदार नज़र आएगा।

Happy Birthday Ram Charan: Before RRR, five best movies of the 'Mega Power  Star' | Entertainment News,The Indian Express

राम चरण (Ram Charan)-
एस.एस. राजामौली (SS Rajamauli) की RRR में राम चरण (Ram Charan) को धांसू एक्शन अंदाज में देखा जा सकेगा हालांकि फ़िल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना (Corona) की वजह से अभी इसकी रिलीज को टाल दिया गया है

RRR actor Jr NTR beats Covid with 'good care and a positive frame of mind'  | Celebrities News – India TV

जूनियर एनटीआर (Junior NTR)-
RRR में राम चरण (Ram Charan) के साथ जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी नजर आएंगे, दोनों के एक्शन सीन ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं और फ़ैन्स को इस फ़िल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार है

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment