कांग्रेस की मैराथन रेस में विजेता को मिली टूटी स्कूटी, CM योगी के सलाहकार ने उड़ाई खिल्ली

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’अभियान के तहत यूपी विधान सभा चुनाव से पहले आयोजित की जाने वाली मैराथन रेस की खिल्ली उन्ही के पार्टी के नेताओं द्वारा तब उड़ाई गई जब बरेली में आयोजित मैराथन रेस में पहला स्थान पाने वाली छात्रा को टूटी स्कूटी दी गई। जिसका वीडियो विपक्षी दलों द्वारा लगातार पोस्ट किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो इसी तरह के भ्रष्टाचार करेगी।

Up congress leaders given broken scooty to marathon winner in bareilly  video viral upns - कांग्रेसियों ने मैराथन विजेता को इनाम में दी टूटी स्कूटी,  CM योगी के सलाहकार ने किया पटलवार –

मंगलवार यानि 3 जनवरी 2022 को कांग्रेस की मैराथन रेस का आयोजन बिशप मंडल इंटर कॉलेज में किया गया था जिसमें 11 वीं की छात्रा विनीता गुर्जर ने प्रथम स्थान पाकर विजेता का खिताब अपने नाम करवाया था। जिसमें गिफ्ट के रूप में उन्हें स्कूटी प्रदान की गई थी। यह स्कूटी लेकर छात्रा जब अपने घर गई तो उसने एक वीडियो सांझा किया और यह आरोप लगाया की कांग्रेस नेताओं द्वारा उसे टूटी स्कूटी प्रदान की गई है जिसका वीडियो उसने वायरल कर दिया। छात्रा वीडियो में यह कहते हुए दिख रही है की इसकी वेल्डिंग की गई है और इसमें लॉक भी नहीं लग रहा है।

 

यह वीडियो ट्विटर पर वायरल होते ही पक्ष – विपक्ष मे बहस छिड़ गई है। और जब यह जानकारी कांग्रेसी नेताओं को मिली तो कांग्रेसी नेता बुधवार यानि 4 जनवरी को छात्रा से मिलने उसके घर पहुंच गए। लड़की का कांग्रेस नेताओ द्वारा फिर से स्वागत किया गया और उसकी स्कूटी भी ठीक कराई गई। जिसके बाद रेस की विजेता विनीता गुर्जर के मुताबिक स्कूटी मे कुछ टूटा फूटा नहीं है बस थोड़ सी खरोंच आई है। इसी के साथ ही साथ उसने य भी बताया कि कांग्रेस पार्टी से उसके पास फोन आया था और कहा गया की स्कूटी मे कोई टूट फूट हो तो हम उसे सही करवाएंगे नहीं तो दूसरी स्कूटी भेजवा देंगे

लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन में लड़कियों ने किया बड़ी संख्या में  प्रतिभाग। - YouTube

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment