फुटबॉलर लियोनेल मेसी हुए कोविड-19 पॉजिटिव

 सात बार के बेलोन डि' योर (Ballon d 'Or)  पुरस्कार विजेता लियोनेल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) टीम के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सोमवार रात टीम के फ्रेंच कप फुटबॉल मुकाबले से पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं | पीएसजी टीम ने शनिवार रात के अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है|

उस समय किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन बाद में रविवार को टीम ने  क्लब में संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में मेस्सी, लेफ्ट बैक युआन बेर्नाट, बैकअप गोलकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बिटुमाजाला के नाम की जानकारी दी |
पीएसजी (PSG) कोच मौरिसियो पोचेतीनो (Mauricio Pochettino) इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि मेसी फ्रांस में कब लौट पाएंगे |  पोचेतीनो ने रविवार को मैच के पहले होने वाले प्री मैच कांफ्रेंस में कहा, ‘हम लगभग दो साल से वायरस के साथ रह रहे हैं और हर कोई जानता है कि संक्रमण से बचने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए|'

Replay: Mauricio Pochettino's press conference | Paris Saint-Germain
उन्होंने कहा, ‘लियो के बारे में बात करें तो वह हमारी चिकित्सा टीम के संपर्क में है | मुझे नहीं पता कि लियोन में खेल पाएंगे या नहीं | वह अर्जेंटीना में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है|  वह जब तक जांच में नेगेटिव नहीं आएंगे, तब तक फ्रांस की यात्रा करने में सक्षम नहीं होगें| हम देखेंगे कि वह कब वापस आएंगे| पीएसजी का तीसरे टीयर की टीम वेनेस के साथ मैच है|

पिछले साल के उप विजेता मोनाको (AS Monaco) रविवार को दूसरे टीयर की टीम क्युविली रोवेन (Quevilly-Rouen) के साथ मैच है| रविवार को 13 मुकाबले होंगे जिनमें टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगी| मोनाको ने शनिवार को कहा था कि उसके सात खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिखे हैं और वे इसोलेशन में हैं|

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment