Covid-19: Bihar में Corona विस्फ़ोट! Nalanda Medical College & Hospital के 87 डॉक्टर और छात्र पाए गए Corona Positive

 बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में पिछले हफ़्ते कोविड-19 (Covid-19) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद बिहार (Bihar) में बड़ी मात्रा में कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं। बिहार (Bihar) में रविवार (2 जनवरी) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 352 नए मामले दर्ज किए गए हैं इनमें बिहार (Bihar) के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Nalanda Medical College & Hospital) के सबसे ज़्यादा 87 डॉक्टर और छात्र शामिल हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में ज़्यादार जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न और PG के छात्र हैं यहा शनिवार (1 जनवरी) को 12 डॉक्टर कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) पाए गए थे, जिसके बाद रविवार (2 जनवरी) को 194 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 87 की रिपोर्ट पॉज़िटिव (Report Positive) आई है

Nalanda Medical College and Hospital, Patna: Admission, Fees, Courses,  Placements, Cutoff, Ranking

पटना (Patna) के डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandra Shekhar Singh) ने बताया की, पटना (Patna) के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Nalanda Medical College & Hospital) के 87 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव (Corona Report Positive) आई है सभी में या तो लक्षण ही नहीं, या फिर कुछ में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं सभी को अस्पताल परिसर में ही आइसोलेट (Isolate) किया गया है

Corona: बिहार के गांवों में कोरोना की दस्तक, सरकार ने संक्रमण रोकने की बनाई  रणनीति! - Coronavirus Covid 19 Bihar Village vaccination home isolation  treatment state health ministry strategy ...

बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी बुलटिन के मुताबिकराज्य में कोरोना (Corona) के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1074 है वहीं, पिछले 24 घंटे में 27 लोग कोरोना (Corona) से ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 7,14,358 लोग कोरोना (Corona) से ठीक हो चुके हैं राज्य में कोरोना (Corona) रिकवरी दर 98.19 ़ीसदी है

What you need to know about Omicron today - SCIENCE News

शीतलहर (Cold Wave) के प्रकोप और कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में इज़ाफ़े की वजह से बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में स्कूलों को एक हफ़्ते के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ़ से जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 9 और इससे उपर की कक्षाओं को बंद न रखने का फ़ैसला किया गया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandra Shekhar Singh) ने आदेश में कहा की, सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में 8वीं कक्षा तक, 8 जनवरी तक पठन-पाठन गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment