समाजवादी पार्टी के MLC के ठिकानों पर IT विभाग की छापेमारी

 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इसके अलावा कन्नौज में मोहम्मद याकूब परफ्यू पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है। सुबह 7 बजे से रेड जारी है। 

IT Raid On Pushparaj Jain Home: समाजवादी पार्टी के MLC पुष्‍पराज जैन पम्‍पी  के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी | IT raids conducted at residences of  SP MLC Pushparaj Jain and

पुष्पराज जैन के आवास और दफ्तर पर छापेमारी जारी:
बता दें कि आयकर विभाग की रेड कन्नौज में सपा के MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के आवास और दफ्तर पर जारी है। पीयूष जैन के ठिकानों पर जीएसटी (GST) की रेड के दौरान पम्पी जैन का नाम सामने आया था। पम्पी जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस है. पीयूष जैन के यहां GST रेड के दौरान पम्पी जैन ने बयान दिया था कि पीयूष जैन से उनका कोई रिश्ता नहीं है। 

IT Raid in UP: अखिलेश के कन्नौज पहुंचने से पहले पहुंच गई IT की टीम, सपा MLC  के यहां छापेमारी - Akhilesh Yadav Kannauj SP MLC Pushpraj Jain Pampi Income  Tax Raid

थोड़ी देर में कन्नौज के लिए निकलेंगे अखिलेश यादव:
जान लें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज (शुक्रवार को) सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे और इससे पहले ही पम्पी जैन के यहां छापा पड़ गया। अखिलेश यादव थोड़ी देर में लखनऊ से कन्नौज के लिए रवाना होंगे। कन्नौज में सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

Kannauj income tax raid itr vyapari Kanpur Piyush Jain Kanpur Business Samajwadi  party MLC Pushpraj Jain Pumpy Malik Perfume Kannauj Malik Mayur Perfumer  DGGI Lucknow Civil Lines Raniya factory seized | Income

पीयूष जैन के घर मिला था इतना ज्यादा कैश:
गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी में लगभग 200 करोड़ रुपये कैश मिला था। हो सकता है आपने ये भी सुना हो कि इन्हीं पी जैन ने समाजवादी इत्र बनाया था लेकिन ये सच नहीं है। समाजवादी इत्र बनाने वाले पी जैन, पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी हैं। आज इन्हीं पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इत्तेफाक है कि पुष्पराज जैन और पीयूष जैन का घर कन्नौज में एक ही रोड पर है। दोनों के घरों के बीच में महज 500 मीटर की दूरी है। 

पीयूष जैन के बाद अब सपा MLC के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

पीयूष जैन और पम्पी जैन के बीच क्या है कोई रिश्ता?
इससे पहले पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी ने ज़ी मीडिया से कहा था कि समाजवादी इत्र मैंने ही लॉन्च किया था। ये कोई पहली बार नहीं हुआ, समाजवादी पार्टी का परफ्यूम लॉन्च होता रहता है। लेकिन गलत तरीके से मेरा नाम जोड़ा गया। पीयूष जैन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं समाजवादी पार्टी का एमएलसी हूं। समाजवादी पार्टी के लिए परफ्यूम बनाते रहते हैं। पीयूष जैन और मुझमें केवल एक ही समानता है कि हम दोनों जैन हैं। बाकी मेरा उनसे कोई संबंध नहीं, कोई रिश्तेदारी नहीं। 

पम्पी जैन ने कहा था कि पीयूष जैन तो कानपुर में रहते हैं। कभी वो कन्नौज आते हैं और मंदिर में सामने पड़ गए तो उनसे हाय-हैलो हो गई। इसके अलावा मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment