ओमिक्रॉन ने पहली बार पार किया 1000 का आंकड़ा, 16 हजार से ज्‍यादा कोरोना केस

 भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 309 नए मामले सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 1270 मामले हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़ों जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रॉन के 1270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 450 मामले आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए हैं। 

Nigeria confirms 3 additional cases of Omicron variant - Vanguard News

64 दिनों बाद 16,000 से ज्यादा कोरोना के मामले:
आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गयी है। जबकि रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है। भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की वजह से अब तक की 4,81,080 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, इससे पहले 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे। 

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई। 

Omicron patients with no travel history means variant spreading in  community: Delhi govt | India News | Onmanorama

महाराष्ट्र में आयोजनों  में शामिल हो सकेंगे केवल 50 लोग:
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। पहले विवाह समारोह या सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा में बंद स्थानों में 100 और खुले स्थानों में 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। राज्य सरकार ने गुरुवार रात को जारी नए दिशानिर्देश में इन आयोजनों में शामिल होने वालों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। नए आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। 

With the Omicron variant, are we back to square one?

बिहार में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस:
बिहार में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मरीज गुरुवार को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किदवईपूरी के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी। संक्रमित युवक का भाई विदेश से दिल्ली पहुंचा था। बता दें, ये बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment