राजनाथ ने खोला CM योगी का राज़, कहा 1 मामले में हैं कंजूस

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी बहुत तारीफ की। 

Yogi, Rajnath launch CAA awareness campaign in UP | Deccan Herald

रक्षा मंत्री ने बताया क्यों बना रहे ब्रह्मोस मिसाइल?
राजनाथ सिंह ने डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड टेस्टिंग सेंटर और ब्रह्मोस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के शिलान्यास के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे हथियार बना रहे हैं तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं।'

UP CM Adityanath meets Defence Minister Rajnath Singh - Dynamite News

दुश्मनों के लिए भारत बढ़ा रहा अपनी ताकत- रक्षा मंत्री:
रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम तो हिंदुस्तान की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास कम से कम ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न करे।'

When Yogi feeds sweets to Rajnath Singh; gifts bouquet to PM Modi -  Oneindia News

राजनाथ सिंह ने बताया किस मामले में सीएम योगी हैं कंजूस:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफियाओं के दमन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, 'हर काम में सीएम योगी दरियादिली दिखाते हैं लेकिन एक काम में कंजूसी करते हैं, ये माफियाओं के मामले में जरा भी रियायत नहीं देते। सभी जगह बुलडोजर चल रहे हैं, इस समय बल्‍ले-बल्‍ले है लेकिन अपराधियों की नहीं बल्कि बुलडोजर वालों की है। इसी का परिणाम है कि भारत के ही नहीं दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में अपना पैसा निवेश करने आ रहे हैं।'

Defense Minister Rajnath Singh And Cm Yogi Adityanath Will Visit Jaunpur On  27th November - यूपी: 27 को जौनपुर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम  योगी आदित्यनाथ, भाजपा ...

पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'मैं उरी और पुलवामा की घटना की आपको याद दिलाना चाहता हूं, एक हमारा पड़ोसी देश है जिसने पुलवामा में जिस प्रकार की आतंकवादी वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला लिया और हमने उस देश की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया।' राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि एयर स्ट्राइक में भी हमने कामयाबी हासिल की थी, हमने ये संदेश दे दिया कि अगर कोई हम पर बुरी नजर उठाकर देखेगा तो हम सीमा पार करके भी कार्रवाई कर सकते हैं, ये भारत की ताकत है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment