भयानक सड़क हादसा! 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर

 हरियाणा के अंबाला जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोग इसी दुर्घटना में घायल हो गए। हादसा उस दौरान हुआ जब 3 टूरिस्ट बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई।  

अंबाला : 3 टूरिस्ट बसों की आपस में हुई टक्कर, 5 सवारियों की मौत व 10 घायल - ambala  tourist buses collided passengers killed 10 injured

विधायक ने लिया जायजा:
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई तीनों बसे कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही थीं। यह भयानक और दर्दनाक हादसा चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर सुबह तड़के करीब 3 बजे के आसपास हुआ। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक असीम गोयल भी अस्पताल पहुंचे। विधायक ने घायलों का हाल जाना। 

18 killed after truck rams into stationary bus in UP, PM announces ex-gratia

इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस सवार 44 साल की मीना देवी निवासी छत्तीसगढ़, 21 साल के राहुल निवासी झारखंड, 53 साल के रोहित निवासी छत्तीसगढ़, 22 साल के प्रदीप निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश समेत एक अन्य की मौत हो गई। शवों को अंबाला के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। 

3 buses collide in Ambala: 5 killed, 10 injured in accident; The driver of  the front bus applied brakes in his sleep, the buses coming behind collided.

मामले की जांच जारी:
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही सभी बसें टकरा गईं। हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वो लोग वैष्णो माता के दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment