ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता,कनाडा की स्टार तैराक मैगी मैक नील ने अबू धाबी में चल रहे विश्व प्रतियोगिता, में स्थापित करा विश्व रिकॉर्ड, मैगी ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक मात्र 25. 27 सेकंड में पूरा करके ये कीर्तिमान स्थापित किया है।
मैगी ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक्स में तैराकी के बटरफ्लाई स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता था।
अबू धाबी में चल रही विश्व प्रतियोगिता, में कनाडा से कइल मस्से ने रजत पदक वहीं स्वीडन की लुइस हैंसन ने कांस्य पदक जीता है।
0 komentar:
Post a Comment