देवीदासपुरा और अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) द्वारा सोमवार (20 दिसंबर) से रेल की पटरियों पर 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया गया है, जिसकी वजह से कई सारी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और कई ट्रेनों के मार्गों (Route) को बदल दिया गया है। इस प्रदर्शन से रेल सेवा बुरी तरह बाधित है। इस प्रदर्शन की वजह से सोमवार (20 दिसंबर) को 35 ट्रेनों को रद्द किया गया था और आज मंगलवार (21 दिसंबर) को 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इस आंदोलन के कारण रेलवे ने पंजाब से आने वाली ट्रेनों को रद्द या उनके मार्गों को बदल दिया है। मंगलवार (21 दिसंबर) को भारतीय रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “NR के फ़िरोज़पुर मंडल पर विभिन्न स्थानों पर किसान आंदोलन अभी भी जारी है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES App के माध्यम से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति जान ले। इसके अलावा जिन ट्रेनों की यात्रा को रद्द किया गया है और जिनके रूटों को बदला गया है, उसकी सूची भी रेल विभाग की ओर से जारी की गई है।”
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के सामने कई सारे मांगे रखी हैं। विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि वो चाहते हैं कि सरकार कृषि ऋण को माफ़ करें, कृषि विरोध कानून के प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन किसानों के परिवारों को नौकरी दी जाए। जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे।
0 komentar:
Post a Comment