दिल की बीमारियों से है दांतों का संबंध, दिन में 2 बार ब्रश करने वाले लोग हैं सेफ

 ाफ दांत न सिर्फ आपको खराब दांतों और मसूड़ों की बीमारियों से बचात ह बल्कि ये आपकी दिल की सेहत के लिए भी जरूरी होत है। इसके साथ ही यह अनेकों रेस्पिरेटरी डिसीज से भी बचाव करत है।

Oral health, heart disease link not well-understood - South Florida  Sun-Sentinel

एक नई स्टडी में किए गए दावे काफी चौकाने वाले हैं। यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुकाबिकदांतों की सफाई और एट्रियल फाइब्रिलेशन व हार्ट फेलियर के बीच संबंध पाया गया है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि हमारा शरीर बैक्टीरिया के लिए एक एंट्री प्वॉइंट होता हैजिस कारण से अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के बैक्टीरिया हमारे बॉडी में प्रवेश कर जाते हैंजोकि बेहद जानलेवा इंफेक्शन की वजह बन सकते हैं।

अवाना हेल्थकेयर की सह संस्थापक डॉ. शिल्पी बहल के मुताबिक, ‘आपकी ओरल हेल्थ अनेको प्रकार की बीमारियों की वजह बन सकती है। यहां तक कि आप एंडोकार्डाइटिस नामक खतरनाक रोग का भी शिकार हो सकते हैं।

Blog - Rangewood Dental

एक्सपर्ट के मुताबिकदांतों की सफाई में लापरवाही मसूड़ों से जुड़ी बीमारी और घातक पीरियोडोंटाइटिस का कारण बन सकती है जो आगे चलकर हार्ट डिसीजरक्त धमनियों में दिक्कत और स्ट्रोक की परेशानियों को भी ट्रिगर कर सकती है। पीरियोडोंटाइटिस या खराब ओरल हेल्थ और प्रीमैच्योर बर्थ व लो बर्थ वेट के मध्य भी संबंध पाया गया है।

Heart Health Tied to Oral Health | KidZdent | Our Dental Blog

कैसे रखें ओरल हेल्थ का ध्यान-
लगभग दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। प्रतिदिन दांतों के बीच अच्छे से सफाई (फ्लॉस) करना चाहिए। अगर मुंह में ब्रश के बाद फूड पार्टिकल्स रह जाए तो उनके लिए माउथवॉश का उपयोग करना चाहिए। हमेशा हेल्दी डाइट का ध्यान रखना चाहिए और ज्यादा शुगर वाले फूड और ड्रिंक्स लेने से बचना चाहिए। हर तीन-चार माह में अपना टूथब्रश जरूर बदल लेना चाहिए। दांतो की सेफ्टी के लिए डेंटिस्ट से समय-समय पर जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही तंबाकू आदि क भी सेवन करने से बचना चाहिए।

Importance Of Oral Health For Heart Health – #Thinkhealth blog

Sushmita Singh Yadav

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment