सपा सांसद S.T. Hassan ने Rabiya के हत्यारों की गिरफ्तारी की करी मांग

 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ एस टी हसन द्वारा दिल्ली में लड़की के साथ हुई घिनौनी घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी की करी मांग, सपा सांसद द्वारा गृह मंत्री को लिखा पत्र, पत्र लिखकर मामले की जांच करके और आरोपियों की गिरफ्तारी की करी सभा सांसद द्वारा मांग।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा इलाके की रहने वाली युवती जो के जॉब के लिए दिल्ली चली गई थी और दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत थी वहीं सिविल डिफेंस के कार्य से प्रतिदिन कितना युवती द्वारा अपने घर से निकली थी और अपने कार्य में लगी हुई थी लेकिन देर शाम होने तक जब तक युवती घर नहीं वापस लौटी तो परिजनों ने युवती की तलाश शुरू कर दी है, काफी तलाश के बाद भी युवती का कोई नहीं पता चल पाया, परिजनों द्वारा मामले की सूचना युवती के आला अधिकारियों को दी गई लेकिन तब भी कुछ नहीं हो पाया।

वहीं युवती का शव मिल गया जिसमें बड़ी ही हैवानियत से युवती की हत्या कर दी गई थी, सपा सांसद एसटी हसन द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवती का रेप करके हत्या कर दी गई है जिस को इंसाफ दिलाने के लिए सपा सांसद एसटी हसन द्वारा एक पत्र भी जारी करा गया है, जिसमें सपा सांसद ने गृहमंत्री से पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment