पटाखा व्यवसायी के घर मे बम विस्फोट

अम्बेडकरनगर में पटाखा व्यवसायी के घर मे बम विस्फोट होने से एक महिला घायल हो गई है तो वही, मकान पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। यहां तक कि पड़ोसी के मकान में भी दरारे आ गयी।

मामला भीटी थाना क्षेत्र के जमोलीगंज बाजार के खुजियां गाँव का है। इसी गांव का रहने वाला सिध्धु उर्फ अब्दुल जब्बार पटाखे का कारोबार करता है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल जब्बार के पास पटाखे के कारोबार का लाइसेंस भी है। 

बुधवार की देर शाम अब्दुल के घर हुए विस्फोट से इलाके में सनसनी फैल गयी। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा मकान छतिग्रस्त हो गया और एक महिला घायल हो गयी। धमाके की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से विस्फोटक सामग्री बरामद कर मामले की जांच जुट गई। 

स्थानीय लोगों की माने तो गांव में लाइसेंस सिर्फ अब्दुल जब्बार के पास है और पटाखे का कारोबार करीब आधा दर्जन लोग करते है। रिहायशी इलाके में इतना बड़ा पटाखे का कारोबार पुलिस की सक्रियता पर कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पटाखे का लाइसेंस है लेकिन ये यहां इसे कैसे रखे हुए थे इसकी जांच की जा रही है।

अनिमितता मिलने पर इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment