औरैया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार

 यूपी के औरैया जनपद में आज सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबन्दी करते हुए एक शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया , पुलिस ने मौके पर बने हुए अवैध तमंचों व असलहों के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण कारतूस समेत 2 को किया गिफ्तार ।

यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में बाकरपुर ग्राम जोकि नेशनल हाइवे से बसा हुआ है वही अर्धनिर्मित दुकानों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही थी , अवैध शस्त्र फैक्ट्री की जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद ऐक्टिव हुई पुलिस ने स्थान की घेराबंदी करते हुए शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से 5 निर्मित तमंचे 315 बोर , 1 अधिया 12 बोर , 2 अधबने तमंचे , शस्त्र बनाने के उपकरण , 2 खाली खोखा कारतूस के , 1 मिस कारतूस 315 बोर , 2 कारतूस 315 बोर समेत 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

यह शस्त्र फैक्ट्री काफी समय से जनपद में संचालित हो रही थी । पकड़े गए अपराधियो को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है ।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment