सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election)के कारण गठबंधन करने और अधिक से अधिक संगठनों का सपोर्ट लेने के प्रयास में लगी हुईं है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (BKU)के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने घोषणा की है कि उनका संगठन विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक पार्टी का सहयोग करेगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कल यानी कि 17 जनवरी को नरेश टिकैत (Naresh Tikait) से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक पहले यह कहा गया था कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत का हाल-चाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे थे। पर अब सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि क्या भारतीय किसान यूनियन भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करेगा?
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी को सहयोग देने की बात पर बयान देते हुए ये साफ जाहिर किया है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में वो किस पार्टी का साथ देने वाले हैं। उन्होनें कहा है कि “मेरे कंधे की सर्जरी हुई है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मेरे हाल-चाल लेने के लिए आए थे। हमारा सपोर्ट मांगने के लिए सभी पार्टियां आती हैं लेकिन पर हम इस बार किसी का समर्थन नहीं देंगे”।
ध्यान देने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने बड़ी भूमिका निभाई है। यूपी में बड़ी संख्या में किसान रहते हैं। ऐसे में सभी पार्टियों की कोशिश है कि किसान उनके पाले में आ जाएं। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 चरणों में पूरी होगी। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
0 komentar:
Post a Comment