कन्नौज मे अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ठठिया पुलिस द्वारा तीन बदमाशों को असलहा सहीत कार बरामद की गई ।
कन्नौज से पकड़े गए बदमाशो द्वारा फोन के माध्यम से एक स्विफ्ट डिजायर गाडी बुक करायी गयी थी जिसे गाड़ी मालिक खुद चला रहा था बदमाशो द्वारा गाडी बुक कराकर ले जाने के बाद उन्हे कुछ समय इधर उधर घुमाने के बाद हाथ पैर बाँधकर ठठिया थाना क्षेत्र मे सूनसान स्थान पर फेंक दिया गया व बदमाश गाडी लेकर फरार हो गये थे उक्त घटना के सम्बन्ध मे पीड़ित शिवराम सिंह द्वारा थाना तालग्राम मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जिसके बाद से ही पुलिस को बदमाशो की तलाश थी । पुलिस को मुखविर से प्राप्त मिली की अण्डर पास थाना ठठिया से वाहनो की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान सामने से ही बदमाशो की कार आते दिखी तो पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने कार बस्ता गाँव जाने वाली सड़क पर मोड दी जहाँ पुलिस द्वारा आगे व पीछे से कार को घेर लिया गया बदमाशो द्वारा खुद के घिर जाने पर पुलिस पार्टी पर दो राउन्ड अवैध असलहा से फायर किया गया ।
मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा मौके से 03 बदमाशो को पकड लिया गया व एक बदमाश अमित गिहार अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से फरार हो गया। बदमाशो से लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई अभियुक्तो की निशान देही से अन्य घटनाओ मे प्रयुक्त की गयी एक अन्य कार स्विफ्ट डिजायर भी पुलिस द्वारा बरामद की गयी है ।
0 komentar:
Post a Comment