उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में निधन हो गया. वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है.
वह 89 साल के थे, वहीं पीएम मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचकर कर श्रद्धांजलि दी.......श्रद्धांजलि के बाद पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि. हमसब के लिए यह शोक की घड़ी है......उन्होंने जीवन ऐसे जिया कि माता-पिता द्वारा दिए गए नाम को सार्तक कर दिया...... उन्होंने जनकल्याण को अपना जीवन समर्पित कर दिया..... देश ने एक मूल्यवान शख्सियत और सामर्थवान नेता खोया है.... हम उनके आदर्शों को ध्यान में रखते हुए उनका सपना साकार करने का प्रयास करेंगे.....
0 komentar:
Post a Comment