राख उपयोगिता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

 राख उपयोगिता को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी रिहंद सदैव ही राख उपयोगिता की नई विधाओं के विकास एवं परियोजना में उनके कार्यान्वयन के लिए प्रतिबंध है। 

NTPC रिहंद ने बीटीएपी रेल डब्बो के माध्यम से विभिन्न सीमेंट संयंत्रों को 25 वा रेक राख भेज कर राख  उपयोगिता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है वही 51 बीटीएपी वैगन की 25 बिरला सीमेंट के मैहर से यंत्र को भेजी गई कुल मिलाकर 8 महीनों में NTPC रिहंद ने लगभग 75000 mt. फ्लाई ऐश बीटीएपी रेल डिब्बों के माध्यम से देश के विभिन्न सीमेंट मित्रों को भेजी है यह क्रम आगे भी बना रहे इसके लिए एनटीपीसी रिहंद सदैव प्रयासरत है। 

NTPC रिहंद निरंतर राख की उपयोगिता के लिए नए-नए तरीके अपना रही है की जिससे फ्लाई एस का सही उपयोग हो सके वही कार्यक्रम की शुरुआत में देवाव्रत पाल मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद ने कहा कि भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयासों के बाद राख उपयोग के नए युग की शुरुआत हुई है। 

यह शत प्रतिशत राख उपयोग के विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस क्रिया में जुड़े हुए सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके इस महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment