अलीगढ़: ज़हरीली शराब पीने से अब तक 84 लोगों की मौत जॉइंट एक्साइज कमिश्नर समेत कई अधिकारियों पर जांच का आदेश

 यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब (Aligarh Poison Liquor) पीने से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब की घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. वहीं अब भी कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती (Admitted In Hospital) हैं. वहीं, प्रशासन पर आरोप लग रहा है कि मौतों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. 


प्रशासन की तरफ से अब तक सिर्फ 25 मौतों की ही जानकारी दी गई है. उनका कहना है कि 25 के अलावा हुई मौतें संदिग्ध (Deaths Suspicious)  हैं. विसरा रिपोर्ट के बाद सच सामने आएगा. अलीगढ़ के गांव करसुआ गांव में जहरीली शराब का असर अब शहरी इलाकों में भी दिख रहा है. शहरों में भी मौतों का सिलसिला शरू हो गया है.

वहीं लापरवाही सामने आने के बाद जॉइंट एक्साइज कमिश्नर समेत दूसरे निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. इस मामल में गभाना के सीओ कर्मवीर सिंह समेत कई जगहों के सीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

जहरीली शराब से गांव में रिकॉर्ड मौतों के बाद शहरी इलाकों में भी मौत का तांडव जारी है. टप्पल और जट्टारी में भी कई लोगों की जान जहरीली शराब पीने की वजह से गई है.

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment