मेनका गांधी का वायरल वीडियो, आपको भी कर देगा दंग...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रही हैं. ये महिला कांग्रेस नेता डॉली शर्मा है लेकिन इन्हें मेनका गांधी बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीडियो में दिख रहीं एक महिला रुंधे हुए गले से आक्रामक अंदाज में कह रही हैं कि पैनडेमिक के दौरान मौजूदा सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही है। वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘भाजपा सांसद श्रीमती मेनका गांधी जी की आंसू भरी हृदय द्रावक व्यथा सुनिये’।

 

 

तीन मिनट 31 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक महिला कह रही है, “इतना कुर्सी का लालच 36 साल की उम्र में मैंने नहीं देखा. इतना अंधा प्रधानमंत्री, इतना अंधा अंधा प्रधानमंत्री, इतना अंधा गृहमंत्री, इतना अंधा स्वास्थ्य मंत्री। आप ऊपर से नीचे तक फेल हो चुके हैं।

आज बंगाल में दीदी को हराना जरूरी है, दीदी-ओ-दीद करना जरूरी है, लेकिन देश की जनता मर रही है, उसको जिंदा रखना जरूरी नहीं है आपके लिए. जिनके मां-बाप मर गए, वो याद रखेगा इस कोरोना काल को।”

इस वीडियो को लोग ‘#नही_चाहिए_भाजपा’ और ‘#ModiMadeDisaster’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment