monsoon alert : जानिए किन राज्यों में देरी से दस्तक देगा मॉनसून?

भारत में मॉनसून (Monsoon) दो दिन की देरी से दस्तक देगा. सामान्यत: दक्षिण पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में आता है, लेकिन इस बार 03 जून को भारत के दक्षिणी राज्य में पहुंचेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले जारी हुए पूर्वानुमान में मॉनसून के दो दिन पहले पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई थी. सोमवार को आईएमडी ने बताया कि वर्तमान में मॉनसून श्रीलंका में है. ताजा मौसमी गतिविधियों के अनुसार एक जून से दक्षिणी पश्चिमी हवा में गति आएगी और इस वजह से केरल में ज्यादा बारिश की संभावना है.
रलसोमवार को आईएमडी ने बताया कि वर्तमान में मॉनसून श्रीलंका में है. ताजा मौसमी गतिविधियों के अनुसार एक जून से दक्षिणी पश्चिमी हवा में गति आएगी और इस वजह से केरल में ज्यादा बारिश की संभावना है.

बीते दो दिनों में केरल में बारिश की मात्रा में कमी आ गई थी. पश्चिम से चलने वाली हवा रफ्तार पकड़ रही है. उम्मीद है कि 03 जून को केरल में मॉनसून पहुंच जाएगा.खरीफ फसलों की रोपाई व बुवाई में लगे किसानों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार रहता है.


बारिश के बाद खेती के काम में तेजी आती है. लॉकडाउन और दो चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बाद किसान परेशान हैं. उन्हें मॉनसून में अच्छी बारिश से राहत मिल सकती है. 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment