मार्च महीने में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप
Mahindra Scorpio से लेकर Bolero जैसी गाड़ियों पर पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra Bolero: कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी बोलेरो की खरीद पर आप पूरे 17,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 3,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कर्पोरेट बोनस शामिल है। बाजार में कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 8.17 लाख रुपये से लेकर 9.14 लाख रुपये के बीच है।
Must Read: ड्राइविंग लाइसेंस (DL) को लेकर इस नियम में हुआ बड़ा बदलाव, अब रविवार को भी कर सकेंगे ये काम
Mahindra XUV500: इस शानदार एसयूवी पर कंपनी पूरे 85,800 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 36,800 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी के साथ 15,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दे रही है। बाजार में कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 155PS की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 15.13 लाख रुपये से लेकर 19.56 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra XUV300: इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कंपनी 44,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से लेकर 12.55 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra Scorpio: कंपनी अपनी स्कॉर्पियो की खरीद पर इस मार्च महीने में पूरे 36,542 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 7,042 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है। कंपनी ने इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि दो अलग अलग ट्यून के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है।
Mahindra Alturas G4: इस महीने कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी इस लग्जरी एसयूवी पर दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 16,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है। 7 सीटों वाले इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 180PS की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 28.73 लाख रुपये से लेकर 31.73 लाख रुपये के बीच है।
नोट: यहां पर गाड़ियों के डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। देश के अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर करते हैं। इसलिए छूट के बारे में पूरी डिटेल के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।
0 komentar:
Post a Comment