मैम, मेरा नामांकन ले लीजिए नहीं तो घर वाले शादी कर देंगे। पूरे साल भर स्कूल बंद रहा तो घर वालों ने पढ़ाई बंद करवा दी और शादी करवा रहे हैं। मैम, मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। इन दिनों ऐसी बातें प्राय: स्कूलों में सुनने को मिल रही हैं। नामांकन लेने पहुंच रहीं लड़कियां प्राचार्य से अपनी परेशानी बता रही हैं। कन्या मध्य विद्यालय सरदार पटेल मार्ग में एक दिन में पांच लड़कियां नामांकन लेने पहुंची। इन सभी ने आठवीं में नामांकन लिया।
इसी तरह कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज में सातवीं में नामांकन लेने पहुंची आरती (बदला हुआ नाम) पहुंची। आरती आगे पढ़ना चाहती है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई छूट गयी। इस बीच अब घर वाले शादी करवा रहे हैं। आरती ने इसका विरोध किया और अब नामांकन लेने खुद स्कूल पहुंच गयी।
20 हजार 465 का हो चुका नामांकन
पटना जिले में तीन दिनों में 19 हजार 465 बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में किया गया। इसमें सबसे ज्यादा नामांकन कक्षा एक में 10 हजार 137 हुआ है। पटना डीईओ की मानें तो दस, ग्यारह और 12 मार्च में नामांकन हुआ है। नामांकन 20 मार्च तक चलेगा। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन पर पूरा फोकस है।
स्लम बस्ती इलाके के स्कूलों में अधिक हो रहा नामांकन
बाल विवाह से खुद को बचाने के लिए अब तक पांच सौ से ज्यादा स्कूल में नामांकन को छात्राएं आ चुकी हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो अधिकतर लड़कियां स्लम बस्ती इलाके की हैं। स्लम बस्ती के आसपास रहने वाले स्कूल में नामांकन सबसे ज्यादा हुआ है।
ये रहा अब तक नामांकन
कक्षा कुल नामांकन
पहली 10137
दूसरी 2862
तीसरी 1766
चौथी 1176
पांचवीं 968
छठी 1416
सातवीं 775
आठवीं 337
नौंवी 130
0 komentar:
Post a Comment