बड़ा झटका: LPG सिलिंडर के दाम फिर बढ़े, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

LPG Price Latest: एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने गैरसब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा।


एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया।  4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment