Sushant Singh केस में NCB ने आज दोस्त ऋषिकेश पवार को लिया हिरासत में

 Sushant Singh केस में आज NCB ने Sushant के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले ही NCB ने ऋषिकेश को समन भेजा था जिसके बाद से वह फरार था। ANI ने ट्वीट करते बताया कि NCB  ने ऋषिकेश को हिरासत में ले लिया है।

अभिनेता Sushant Singh  राजपूत की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है।

ANI के मुताबिक, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने पूछताछ के लिए Sushant Singh  राजपूत के दोस्त और सहायक निर्देशक ऋषिकेश पवार को हिरासत में लिया है।'


कुछ दिन पहले  खबर सामने आई थी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, Sushant Singh  राजपूत के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश कर रहा है, जो बीती 7 जनवरी से फरार हैं। उन्हें ड्रग्स के मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था।

NCB ने हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल को तलब किया था। दिसंबर में अर्जुन रामपाल के घर छापे के दौरान प्रतिबंधित गोलिया मिली थी। जिसके बाद वह NCB अधिकारियों  के घेरे में आ गए थे। उनकी प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि अभी तक ड्रग मामले को लेकर NCB कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों को पूछताछ कर चुकी है।

आपको बता दें कि Sushant Singh Rajput 14 जून, 2020 को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। CBI इस मामले की जांच कर रहा है। Sushant Singh की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच से नाराज उनके पिता केके सिंह ने बिहार पुलिस के समक्ष रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज कराया था। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को CBI को सौंप दिया।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment