किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने को लेकर किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगो के Twitter Account Suspend कर दिए गए है। कुछ लोग #ModiPlanningFarmerGenocide यूज़ कर रहे थे। ये हैशटैग Twitter पर ट्वीट किए जा रहे थे। इसी को लेकर IT मंत्रालय ने जिस Account से ये हैशटैग यूज़ हो रहे थे उनको तुरंत ससपेंड करने का निर्देश दिया हैं। इससे पहले अपील में कहा गया था कि यह प्रदर्शन के दौरान दिक्कतें पैदा कर सकता है और देश की सुरक्षा को इससे खतरा है।
ये Accounts 30 जनवरी को गलत और भड़काने वाले tweets कर रहे थे। Suspend होने वाले कई अकाउंट/ट्वीट किसान यूनियन और किसान नेताओं से संबंधित भी हैं।
किसान आंदोलन से जुड़े हिंसा फ़ैलाने वाले 250 लोगो के Twitter Account को IT मंत्रालय ने Suspend करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सभी Account को तुरंत प्रभाव से Suspend किया गया। शनिवार से ये Hash tag Twitter पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें से कई Tweet /Twitter Account विदेश से चल रहे थे। इन Hash Tag का मतलब था, मोदी सरकार किसानों के जनसंहार की तैयारी कर रही है।
सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों की अपील के बाद लिया था। हालांकि दिन के समय ट्विटर ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन जब इसे लेकर बवाल मचा तो अमेरिकी टीम ने इसका रिव्यू किया। इसके बाद इन अकाउंट्स को फिर से एक्टिव कर दिया गया।
0 komentar:
Post a Comment